तनिष्क में ह्यकृष्णलीलाह्ण फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता
एक से दस वर्ष तक के दो सौ बच्चों ने लिया भाग
धनबादः बैंक मोड़ स्थित तनिष्क शो रूम में रविवार को ह्य कृष्णलीलाह्ण फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 202 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के जज शुभेन्दु देव वर्मन थे. मौके पर तनिष्क के एरिया बिजनेस प्रबंधक मोनी शंकर सेनगुप्ता भी उपस्थित थे.
इस प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया था. एक में एक साल से दस साल के और दस साल के ऊपर के बच्चों का दूसरा ग्रुप था. बच्चों का आकर्षक रूप देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो गये. कोई कृष्ण का रूप लिए था तो कोई राधा का. बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में थे. प्रतिष्ठान के विजय अग्रवाल,हरि गोविंद अग्रवाल, जय प्रकाश हाड़ोदिया ने बताया कि इतनी संख्या में बच्चे आये थे कि देर शाम तक कार्यक्रम होता रहा. परिणाम सोमवार को ही घोषित किया जायेगा.