धनबाद. नये सत्र में जुलाई से स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने को लेकर बुधवार को कुलपति ने तमाम अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यो के साथ विभावि में बैठक की. बैठक में वीसी ने स्पष्ट किया कि जुलाई से हर हाल में कॉलेजों में स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा. मामले में यथाशीघ्र प्राचार्य अपने कॉलेज के मेन पावर व संसाधन के आधार पर सीट लिमिट संबंधी रिपोर्ट करें. मौके पर सेमेस्टर व ग्रेडिंग को लागू करने के लिए तीन अलग-अलग कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा सहित अन्य कई विभागाध्यक्ष व डीन भी उपस्थित थे.
वर्कशॉप का आयोजन : मौके पर एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया. इसमें स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के बिंदु पर प्राचार्यो को टिप्स दिये गये. बैठक में पीके राय कॉलेज तथा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्य को छोड़ धनबाद जिले के अन्य तमाम अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यो ने भाग लिया.
रिजल्ट में अब ग्रेडिंग : नये सत्र से स्नातक का रिजल्ट अब प्राप्तांक के बजाय ग्रेडिंग के आधार पर होंगे. ग्रेडिंग पर वर्कशॉप में चर्चा हुई.