28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिवहन विभाग का 45 करोड़ बकाया

धनबाद: धनबाद परिवहन विभाग का 45 करोड़ रुपया साढ़े तीन हजार से ज्यादा डिफॉल्टर के पास बकाया है. तीन हजार से ज्यादा डिफॉल्टर के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया गया है. सैकड़ों लोगों के खिलाफ नोटिस तामील किया जा चुका है. सैकड़ों लोगों के खिलाफ वारंट भी जारी कर संबंधित थाने में तामील करने के लिए […]

धनबाद: धनबाद परिवहन विभाग का 45 करोड़ रुपया साढ़े तीन हजार से ज्यादा डिफॉल्टर के पास बकाया है. तीन हजार से ज्यादा डिफॉल्टर के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया गया है. सैकड़ों लोगों के खिलाफ नोटिस तामील किया जा चुका है. सैकड़ों लोगों के खिलाफ वारंट भी जारी कर संबंधित थाने में तामील करने के लिए भेजा गया है.

कई डिफॉल्टर की पहचान में बाधा आ रही है. कइयों ने अपना घर बदल लिया है. कइयों का डिटेल पता नहीं होना भी परेशानी का कारण बन रहा है. अधिकांश वैसे डिफॉल्टरों के खिलाफ ही सर्टिफिकेट केस किया गया है जिन पर एक लाख से ज्यादा बकाया है. फाइन के साथ बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है. दर्जनों डिफॉल्टर मृत हो चुके हैं. हाल के दिनों में केंद्रीय प्रतिष्ठानों के पास भी परिवहन विभाग का टैक्स के मद में काफी बकाया गया हो गया है. विभाग की ओर से बीसीसीएल को वाहनों की सूची नंबर के साथ भेज कर लगभग दो करोड़ बकाया दर्शाया गया है. बीसीसीएल से कहा गया है कि अगर वाहनों का टैक्स मैनुअली भुगतान किया गया है तो सूची दें. दो माह पहले डीटीओ की ओर से भेजे गये पत्र का जबाव बीसीसीएल की ओर से नहीं दिया गया है. सीआरपीएफ के पास भी टैक्स के मद में परिवहन विभाग का डेढ़ करोड़ बकाया है.

वसूली को घर पहुंच रहा है विभाग : परिवहन विभाग अब डिफॉल्टर के घर पहुंच रहा है और बकाया मांग रहा है. बकाया रखने वालों पर दबाव बनाया जा रहा है. टैक्स भुगतान नहीं करने वालों का वाहन भी पुलिस जब्त कर ले आ रही है. डीटीओ, एमवीआइ व मोबाइल दारोगा भी डिफॉल्टर के घर बकाया वसूली के लिए दस्तक दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें