धनबाद : सेल्स टैक्स की आइबी व अंचल की टीम ने गुरुवार को हरियाणा कैरियर के मटकुरिया रोड स्थित गोदाम व झारखंड बंगाल ट्रांसपोर्ट के झरिया गोदाम में छापामारी की. बिना कागजात के लाखों का माल पकड़ा गया. गोदाम को सील कर दिया गया. शुक्रवार को दोनों ट्रांसपोर्ट केसंचालक को कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.
वाणिज्यकर विभाग को गुप्त सूचना मिली कि बिना कागजात के दोनों ट्रांसपोर्ट के गोदाम में लाखों का माल आया हुआ है. सूचना के आधार पर टीम ने गुरुवार को सुबह सात बजे गोदाम में छापामारी की. घंटों कागजातों की जांच की. माल का रोड परमिट(504 जी) नहीं था. प्रपत्र 511 रजिस्टर का मेंटेनेंस नहीं किया गया था. ऑटो पाइप, वेल्डिंग मशीन सहित कई आइटम गोदाम से जब्त किये गये. दिल्ली, कोलकाता से यहां माल मंगाया गया था.
झरिया से पकड़ा गया एक ट्रक : इधर झरिया में गुरुवार को लाखों का परचून लदा एक ट्रक पकड़ा गया. ट्रक को थाना में लगाया गया है. राजस्थान ट्रांसपोर्ट के ट्रक से कोलकाता से माल मंगाया गया था. ना तो माल का रोड परमिट था और ना ही खरीद बीजक. जांच चल रही है. लाखों का टैक्स आने की संभावना है. राजस्थान ट्रांसपोर्ट के संचालक को कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.