संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर संघ आरपार की लड़ाई लड़ेगा. स्कूल के प्राचार्य डॉ अनिल सिंह के नहीं रहने के चलते मसले पर कोई बातचीत नहीं हो सकी. संघ ने स्कूल प्रबंधन से री-एडमिशन पर बातचीत के लिए गुरुवार तक का समय दिया है. इधर, कोलफील्ड यूथ फोर्स ने उपायुक्त से मिल कर ज्ञापन दिया और रणधीर वर्मा चौक पर स्कूल प्रबंधन का पुतला दहन किया.
Advertisement
री-एडमिशन पर सुलगा धनबाद
धनबाद: जिले के निजी स्कूलों में री-एडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूले जाने के खिलाफ विरोध का स्वर तेज होता जा रहा है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन हुआ. कई जगहों पर स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका गया. आइएसएम कैंपस (धैया गेट)स्थित इंडियन स्कूल ऑफ लर्निग (आइएसएल, एनेक्सी) के […]
धनबाद: जिले के निजी स्कूलों में री-एडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूले जाने के खिलाफ विरोध का स्वर तेज होता जा रहा है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन हुआ. कई जगहों पर स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका गया. आइएसएम कैंपस (धैया गेट)स्थित इंडियन स्कूल ऑफ लर्निग (आइएसएल, एनेक्सी) के दर्जनों अभिभावकों ने बुधवार को स्कूल के मुख्य द्वार पर विरोध-प्रदर्शन किया. स्कूल के बच्चे व महिलाएं भी साथ थीं. नेतृत्व झारखंड अभिभावक संघ कर रहा था.
डीसी के दिशा-निर्देश की प्रतीक्षा : डीएसइ
डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि री-एडमिशन मामले में सरकार के आदेश का पालन किया जायेगा. विभाग को उपायुक्त के दिशा निर्देश की प्रतीक्षा है.आरटीइ के मामले में निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए तमाम स्कूलों से जो तीन साल की रिपोर्ट मांगी गयी थी, उसे अधिकांश स्कूलों ने जमा कर दिया है. जल्द ही डीसी के साथ बैठक होनी है.
सख्त कदम उठाये जायेंगे : डीइओ
डीइओ धर्म देव राय ने कहा कि निजी स्कूलों में री-एडमिशन पर हर हाल में रोक लगायी जायेगी.निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक के लिए नोडल ऑफिसर पहले से नियुक्त हैं. सरकार के आदेश पर स्कूल, अभिभावक के साथ सामंजस्य बना कर काम किया जायेगा. मामले में स्कूलों से भी विचार जाना जायेगा कि इस मामले में उन्हें क्या परेशानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement