21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता के बदले नौकरी मिलना टर्निग प्वाइंट

जोड़ापोखर: बेलाल खान युवावस्था से ही इलाके में चर्चित थे. इसी बीच पिता हरहूम कमाल खान था के बदले उन्हें नौकरी टिस्को झरिया डिवीजन में मिली. वहां उन्हें टिस्कोकर्मी सह मजदूर नेता सीपी राय शर्मा का साथ मिला. यही जीवन का टर्निग प्वाइंट रहा. राय शर्मा को वह राजनीतिक गुरु के रूप में मानने लगे. […]

जोड़ापोखर: बेलाल खान युवावस्था से ही इलाके में चर्चित थे. इसी बीच पिता हरहूम कमाल खान था के बदले उन्हें नौकरी टिस्को झरिया डिवीजन में मिली. वहां उन्हें टिस्कोकर्मी सह मजदूर नेता सीपी राय शर्मा का साथ मिला. यही जीवन का टर्निग प्वाइंट रहा. राय शर्मा को वह राजनीतिक गुरु के रूप में मानने लगे.

इसी के तहत टाटा कंपनी में मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक का संबद्ध संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संगठन का उन्होंने दो पिट कोलियरी में 1989 में चुनाव लड़े अध्यक्ष बने. महासचिव बने सीपी राय शर्मा. फिर वर्ष 1993 में राकोमसं (टिस्को) का भी चुनाव लड़े थे, लेकिन वह हार गये थे. इसके बाद यह दबंग नेता के रूप में इलाके में जाने जाने लगे. वही 1996 में बेलाल फिर अध्यक्ष बने और सचिव संतोष महतो बने. इसके बाद बेलाल ने राजनीति में कदम रखने का मन बनाया और 2004 में झरिया विधानसभा व 2009 में धनबाद विधान सभा से लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और हार गये. 2004 में लोजपा की सदस्यता लेने के बाद 2005 में लोजपा का जिलाध्यक्ष बने. 2010 में लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष. फिर 2014 में लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और लोजपा अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय महासचिव बने.

सात लोगों की गवाही से बेलाल को मिली सजा

बबलू खान हत्याकांड में सात लोगों की गवाही से बेलाल खान पर कानूनी शिकंजा कसा. बेलाल खान की ओर से बबलू को हथियार के साथ पकड़ पुलिस को सौंपे जाने की बात कोर्ट को बतायी गयी. अभियोजन का कहना था कि पुलिस पिटाई से बबलू की मौत हो गयी. तर्कविहीन तथ्य अभियोजन कोर्ट में साबित नहीं सर सका. बबलू के पिता शमशाद के अलावा जरीना, बबन यादव, सुधीर, मो अली व डॉक्टर चंद्रेश्वर प्रसाद की गवाही हुई. कांड के अनुसंधानकर्ता जोड़ापोखर थाना के तत्कालीन दारोगा सीताराम प्रसाद को डीजीपी के माध्यम से गवाही का सम्मन भेजा गया, लेकिन वह पेश नहीं हुए. अंतत: कोर्ट ने गवाही बंद कर दी. बगैर अनुसंधानकर्ता की गवाही के अन्य गवाहों से मिले साक्ष्य के आलोक में कोर्ट ने अभियुक्त को सजा सुना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें