टुंडी: सरकार का मुखिया चाह ले तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार संभव है. उन्होंने अपने कार्यकाल में इस दिशा में कई सुधारात्मक कार्य किये. यह बातें झाविमो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को कहीं. वह टुंडी के कोलहर में कृष्ण किशोर लाल मेमोरियल स्कूल के चतुर्थ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ही शिक्षकों को गृह प्रखंड में भेजा गया था. यदि टेट पास पारा शिक्षकों की सूची बना कर उन्हें नजदीक के विद्यालय में पदस्थापित कर दिया जाये तो अच्छा रहेगा.
बच्चों को उचित ज्ञान देना शिक्षकों का धर्म है. उचित ज्ञान का मतलब अच्छा-बुरा में फर्क करना है. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. भारी बारिश के बाद भी मौके पर ग्रामीण एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
संचालन विद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर प्रमुख भवानी देवी, ज्ञानरंजन सिन्हा, प्रदीप अग्रवाल, डॉ सबा अहमद, गोपाल पांडेय, चुनचुन मिश्र, राजेंद्र तिवारी, पवन कुमार सिन्हा, सुमित्र कुमारी उपस्थित थे. बाद में श्री मरांडी पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा के आवास पर पहुंच कर भोजन ग्रहण किये.