सभी जगहों का मेंटेनेंस मैप बना लिया गया है, कहां किस दिन मेंटेनेंस होगा, इसकी सूचना नियमित रूप से दी जायेगी. फ्यूज उड़े तो कॉल सेंटर में सूचना दें, तुरंत मिस्त्री भेजा जायेगा. अभी हीरापुर, धैया एवं सरायढेला क्षेत्र के लिये यह सुविधा शुरू हुई. 15 अप्रैल के बाद से सभी जगहों पर निर्बाध बिजली मिले, इसकी हर संभव कोशिश की जा रही है. अभी हीरापुर, धैया और सरायढेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली के लिए पुटकी और पाथरडीह डीवीसी लाइन को जोड़ा गया है, ताकि किसी एक साइड से बिजली नहीं रहने पर दूसरी ओर से आवश्यक सेवा बाधित ना हो .
Advertisement
गरमी से निबटने को ऊर्जा विभाग तैयार
धनबाद. गरमी में उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिले, इसकी तैयारी ऊर्जा विभाग ने शुरू कर दी है. सोमवार के बाद इसकी कवायद शुरू की जायेगी. विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने बताया कि रांची मुख्यालय से कंडक्टर पहुंच चुका है. सारे खराब उपकरण बदले जायेंगे. जजर्र तार बदले जा रहे हैं, […]
धनबाद. गरमी में उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिले, इसकी तैयारी ऊर्जा विभाग ने शुरू कर दी है. सोमवार के बाद इसकी कवायद शुरू की जायेगी. विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने बताया कि रांची मुख्यालय से कंडक्टर पहुंच चुका है. सारे खराब उपकरण बदले जायेंगे. जजर्र तार बदले जा रहे हैं, हाई टेंशन तार के नीचे से गुजरने वाले पेड़ों की डाली काटी जायेगी. टीआरडब्लू ( ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप) में जले ट्रांसफॉर्मर की तुरंत मरम्मत की व्यवस्था की गयी है.
मार्च में 32 करोड़ की वसूली
जीएम ने शनिवार को सभी जगहों के मार्च माह का राजस्व आकलन करने के बाद बताया कि इस माह उपलब्धि काफी अच्छी रही. पिछले माह की तुलना में मार्च में पौने दो करोड़ अधिक वसूली हुई. फरवरी में 29.30 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी, जबकि मार्च में 31.96 करोड़ रुपये वसूले गये. धनबाद सर्किल से 23 करोड़,एक लाख, 58 हजार रुपये, चास सर्किल से आठ करोड़, 95 लाख, एक हजार रुपये की वसूली हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement