Advertisement
डीबीटीएल से जुड़ने के लिए एक और मौका
धनबाद: 31 मार्च तक डीबीटीएल( डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी) से नहीं जुड़ने वाले ग्राहकों को सरकार ने एक और मौका दिया है. एक अप्रैल से 30 जून तक इससे जुड़ने का समय दिया गया है. 30 जून तक डीबीटीएल से नहीं जुड़नेवाले ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. इस पीरियड को कंपनी ने […]
धनबाद: 31 मार्च तक डीबीटीएल( डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी) से नहीं जुड़ने वाले ग्राहकों को सरकार ने एक और मौका दिया है. एक अप्रैल से 30 जून तक इससे जुड़ने का समय दिया गया है. 30 जून तक डीबीटीएल से नहीं जुड़नेवाले ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. इस पीरियड को कंपनी ने पार्किग पीरियड का नाम दिया है. इस दौरान जिस दिन ग्राहक डीबीटीएल से जुड़ेंगे, उसी दिन से सब्सिडी प्रभावी होगी. एक अप्रैल से उपभोक्ताओं को एलपीजी की पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी.
आज से 688 रुपये में मिलेगी एलपीजी : एक अप्रैल से 688 रुपये में एलपीजी मिलेगी. जो उपभोक्ता डीबीटीएल से जुड़े हैं या नहीं जुड़े हैं, दोनों को एलपीजी की पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. डीबीटीएल से जुड़ने के बाद बुकिंग कराने पर एडवांस के रुप में 568 रुपये संबंधित खाता में आयेगा. इसके बाद प्रत्येक माह उपभोक्ता को 242 रुपये सब्सिडी के रूप में मिलेंगे.
सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने पर एजेंसी से संपर्क करें : आइओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एके पोद्दार ने बताया कि वैसे ग्राहक जिनकी सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है, संबंधित एजेंसी से संपर्क करें. कहा कि एकाउंट नंबर व अन्य अशुद्धियां होने के कारण भी सब्सिडी की राशि एकाउंट में नहीं पहुंच पाती है. एजेंसी से मिलें और अपनी समस्या रखें, निश्चित रूप से समाधान होगा.
31 मार्च तक 81.34 प्रतिशत उपभोक्ता डीबीटीएल से जुड़ चुके हैं. जो उपभोक्ता अब तक डीबीटीएल से नहीं जुड़ पाये हैं, उन्हें 30 जून तक जुड़ने का मौका दिया गया है. एक अप्रैल से गैस की पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. जो उपभोक्ता डीबीटीएल से जुड़ गये हैं. बुकिंग के साथ उनके एकाउंट में 568 रुपये एडवांस दिये जा रहे हैं. ट्रांसफर व कनेक्शन सरेंडर करने के समय एडवांस की राशि वापस ली जायेगी.
एके पोद्दार, क्षेत्रीय प्रबंधक आइओसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement