धनबाद: उप समाहर्ता के मोबाइल चोरी में दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. दो माह पहले उप समहर्ता संजय शांडिल्य ने धनबाद थाना में मोबाइल चोरी का मामला (कांड संख्या 89/15) दर्ज कराया था.
चोरी के बाद से ही आरोपियों ने मोबाइल को बंद करके रखा था. सोमवार को मोबाइल का प्रयोग किया गया, इसकी जानकारी टेक्निकल सेल को मिली और तुरंत कॉल डिटेल निकाला गया. इसी के आधार पर गोंदूडीह निवासी मनोज बाउरी पकड़ा गया.
पुलिस को उसने बताया कि उसके साथ वहीं का विक्रम दास भी था. मंगलवार को पुलिस ने विक्रम को भी गोंदूडीह से गिरफ्तार कर लिया. धनबाद पुलिस दोनों को सीजीएम कोर्ट में हाजिर किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

