Advertisement
हेरोइन पीने के विवाद में रविशंकर को अस्तुरा मारा गया था
धनबाद : हेरोइन पीने के विवाद में मारपीट हुई और डायमंड क्रॉसिंग के समीप रविशंकर सिंह को अस्तुरा मारा गया था. रविशंकर खुद हेरोइनची है और हेरोइन बेचने तथा आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भी जा चुका है. विवाद में रणजीत डोम (आइएसएम कॉलोनी) दीपक शर्मा उर्फ ठाकुर व टुनटुन कुमार (डायमंड क्रॉसिंग) ने […]
धनबाद : हेरोइन पीने के विवाद में मारपीट हुई और डायमंड क्रॉसिंग के समीप रविशंकर सिंह को अस्तुरा मारा गया था. रविशंकर खुद हेरोइनची है और हेरोइन बेचने तथा आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भी जा चुका है.
विवाद में रणजीत डोम (आइएसएम कॉलोनी) दीपक शर्मा उर्फ ठाकुर व टुनटुन कुमार (डायमंड क्रॉसिंग) ने मिल कर रविशंकर को विगत 25 मार्च को अस्तुरा मार दिया था. बैंकमोड़ पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीएसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर एसआइ अमित गुप्ता भी थे. रणजीत डोम डकैती व चोरी के कई मामले में आरोपित हैं. रंजीत व रविशंकर का आपराधिक इतिहास है.
मारपीट में टुनटुन का मोबाइल भी खो गया. दूसरे दिन रविशंकर को अस्तुरा मारा गया. रविशंकर ने रणजीत डोम को भूली मोड़ में हेरोइन बेचने से मना करने के कारण अस्तुरा मारने की बात पुलिस को बतायी थी. मामले में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस को सूचना मिली कि रणजीत अपने घर पर टुनटुन व दीपक के साथ है. गुरुवार की रात एसआइ अमित गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर तीनों को दबोचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement