धनबाद: 9-18 सितंबर तक होने वाले कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (सीएमओएआइ) चुनाव के लिए सात अधिकारी बदल दिये गये है.
इनमें मुख्यालय, सीसीडब्ल्यूओ, कुसुण्डा, लोदना, सीवी एरिया व वेस्टर्न वाशरी जोन शामिल हैं. संगठन के चुनाव 9-18 सितंबर तक होंगे. मुख्य चुनाव अधिकारी सह एचओडी (लीगल) हरेंद्र किशोर ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया-नामांकन पत्र के प्रारूप उनके कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं. नामांकन पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में जमा कराये जायेंगे. जहां से उन्हें एरिया में भेज दिया जायेगा.