Advertisement
पूर्व मंत्री के आदेश पर बने 15 बूथ पार्लर का आवंटन रुका
धनबाद : मेधा डेयरी के नवनिर्मित 15 बूथ पार्लरों को फिलहाल किसी को आवंटित नहीं करने का फैसला किया गया है. पूर्व मंत्री के आदेश पर भूली, बेकारबांध, धोबाटांड़ आदि जगहों पर 15 बूथ पार्लर बनाये गये थे. विभागीय स्तर पर बूथों का आवंटन होना था. लेकिन पिछले दिनों रांची में हुई उच्च स्तरीय बैठक […]
धनबाद : मेधा डेयरी के नवनिर्मित 15 बूथ पार्लरों को फिलहाल किसी को आवंटित नहीं करने का फैसला किया गया है. पूर्व मंत्री के आदेश पर भूली, बेकारबांध, धोबाटांड़ आदि जगहों पर 15 बूथ पार्लर बनाये गये थे. विभागीय स्तर पर बूथों का आवंटन होना था. लेकिन पिछले दिनों रांची में हुई उच्च स्तरीय बैठक में नये पार्लरों का आवंटन रोकने का फैसला किया गया.
संबंधित कंपनी को निर्देश दिया गया कि जहां आवश्यकता है, वहां बूथ पार्लर लगायें. फिलवक्त मेधा के पास 14 पार्लर हैं. इनमें छह बंद हो चुके हैं.
55 हजार में सवा दो लाख का बूथ : बूथ लेने के लिए सरकारी खाते में सिर्फ 55 हजार जमा करना होता है. जबकि लाभुक को सवा दो लाख का बूथ दिया जाता है. पार्लर का कंस्ट्रक्शन से लेकर चेस्ट कूलर व डिप फ्रिज सरकार देती है. जब तक ऊपरी चढ़ावा नहीं मिलता बूथ आवंटन नहीं होता है. सूबे के पूर्व मंत्री की पहल पर कई बूथ आवंटित किये गये. पिछले दिनों पूर्व मंत्री के आदेश पर 15 नये बूथ बनाये गये. आवंटन की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि यह निर्णय ले लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement