धनबाद: स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती पर वर्ष र्पयत अनुष्ठान के तहत दिगंत परिवार ने तलाश अभियान का पांचवां दृष्टिपत्र जारी किया. गुरुवार को शहर के एक होटल में बैठक की गयी. अध्यक्षता महेंद्र अग्रवाल ने की. मौके पर अभियान के पंचम चरण की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संयोजक शैलेंद्र ने बताया कि […]
धनबाद: स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती पर वर्ष र्पयत अनुष्ठान के तहत दिगंत परिवार ने तलाश अभियान का पांचवां दृष्टिपत्र जारी किया. गुरुवार को शहर के एक होटल में बैठक की गयी. अध्यक्षता महेंद्र अग्रवाल ने की.
मौके पर अभियान के पंचम चरण की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संयोजक शैलेंद्र ने बताया कि गत 7 -18 अगस्त के बीच विभिन्न प्रखंडों में प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठियों के माध्यम से परिवर्तनकामी शक्तियों का संयोजन हुआ. दृष्टिपत्र में अभियान के पंचम चरण की रूप रेखा दी गयी है.
जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन : बैठक में पंचम चरण के लिए जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें महेंद्र अग्रवाल को समन्वयक, शैलेंद्र संयोजक, नयन कुमार कमल सह संयोजक, राजेंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सदस्यों में टुंडी के उपेंद्र लाभ, पूर्वी टुंडी के अविराम हांसदा, तोपचांची के सरोज महतो, निरसा के मंजीत सिंह, झरिया के संजय उपाध्याय व गोविंदपुर के रमेश रूज शामिल हैं.