धनबाद: शहर में कचरा की मिल रही शिकायत को नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया है. मंगलवार से नगर आयुक्त वार्डो का निरीक्षण करेंगे. कचरा मिला तो पांच हजार रुपया प्रति घंटा की दर से ए टू जेड पर जुर्माना करेंगे. नगर आयुक्त ने कहा कि आठ माह से ए टू जेड शहर में काम कर रहा है. ए टू जेड को क्षेत्र समझने के लिए काफी समय दे दिया गया.
एग्रीमेंट के मुताबिक कचरा मिला तो जुर्माना वसूला जायेगा. अक्तूबर से ए टू जेड शहर में काम कर रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत मात्र तीन वार्ड ही दिया गया. अप्रैल से 14 और नया वार्ड दिया गया. ए टू जेड के काम शुरू करने के आलोक में धनबाद अंचल के सफाई कर्मचारियों को दूसरे अंचल में प्रतिनियुक्ति कर दी गयी. सफाई व्यवस्था में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
कल से शुरू होगी फोगिंग : मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए निगम ने वार्ड स्तर पर फोगिंग कराने का निर्णय लिया है. नगर आयुक्त ने बताया कि आठ मई से 55 नंबर वार्ड से फोगिंग शुरू होगी. प्रत्येक वार्ड में साल में छह बार फोगिंग की जायेगी. फोगिंग पर सालाना 20 लाख खर्च आयेगा.