22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर में भारत माता की महाआरती

धनबाद. ‘जय भारत माता मइया जय भारत माता, तुमको निश दिन ध्यावे तुमसे जीवन पावे अमिट यही नाता..’नव वर्ष पर राम मंदिर जोड़ाफाटक में भारत माता की महाआरती हुई. आयोजन भारत विकास परिषद एवं भारतीय नववर्ष स्वागत समिति की ओर से किया गया. स्टैंड में फिट माता भारती की तसवीर, स्टैंड में लगे 51 दीपक […]

धनबाद. ‘जय भारत माता मइया जय भारत माता, तुमको निश दिन ध्यावे तुमसे जीवन पावे अमिट यही नाता..’नव वर्ष पर राम मंदिर जोड़ाफाटक में भारत माता की महाआरती हुई. आयोजन भारत विकास परिषद एवं भारतीय नववर्ष स्वागत समिति की ओर से किया गया. स्टैंड में फिट माता भारती की तसवीर, स्टैंड में लगे 51 दीपक की लौ में माता भारती की तसवीर अलौकिक दिख रही थी. पंडित दिनेश जी के आचार्यत्व में आरती प्रारंभ हुई. सैकड़ों भक्तों ने आरती गाये.

ललाट पर लगाये गये केसरिया तिलक

आरती में शामिल पुरुषों के ललाट पर केसरिया तिलक लगाये गये. महिलाओं ने भी माथे पर तिलक लगाया. मंदिर में आये सभी भक्तों ने माता भारती की आरती श्रद्धा भक्ति से की.

ये लोग थे उपस्थित : राजेश अग्रवाल, प्रो प्रमोद पाठक, अनिल तुलस्यान, सीबी सिंह, गोपाल शर्मा, विनोद तुलस्यान, महावीर रिटोलिया, दीपक गुप्ता, केशव हड़ोदिया, सत्यदेव पाठक, दीपक रूइया आदि.

भजन जो गाये गये : पप्पू बगेड़िया एंड टीम ने भजन गाकर मंदिर का माहौल भक्तिमय कर दिया. पधारो म्हारे घर में भगवान, तुझ सा गुरु पाकर धन्य हुआ जीवन, मन में बसा है मेरे बाबा तुम्हारा नाम, आता हूं दर पर तेरे मैं सुबह और शाम आदि.

हम भूलते जा रहे अपनी परंपरा

अंगरेजियत के प्रभाव में आकर हम अपनी परंपरा भूल रहे हैं. आज का आयोजन हमें भारतीय संस्कार की याद दिलाता है. हमारी परंपरा पहले भी श्रेष्ठ थी और हमेशा रहेगी. पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में आकर हम अपनी सभ्यता को हेय समझने लगे हैं. इस सोच को बदलने की जरूरत है. ज्ञान के माध्यम से भारतीय संस्कृति की अलख फिर से जलाने की जरूरत है.

डॉ प्रमोद पाठक, प्राध्यापक, आइएसएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें