सिजुआ. कांटा पहाड़ी में चल रही जय अंबे आउटसोर्सिग कंपनी का काम झामुमो ने सोमवार को बाधित कर दिया. पार्टी स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन सहित अन्य मांग पूरा करने के लिए आंदोलन चलायी. लगभग एक घंटे तक काम बाधित रहा. नेतृत्व कर रहे सूरज महतो ने कहा कि कंपनी वादाखिलाफी कर रही है.
इस कारण बाध्य होकर दुबारा आंदोलन करना पड़ा. बाद में कतरास क्षेत्र के जीएम एके दत्ता, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास, रामकनाली थानेदार बैद्यनाथ सरदार, अंगारपथरा थानेदार श्रीनिवास पासवान ने आंदोलनकारियों से वार्ता की, जिसमें जीएम ने एक माह का समय लिया.
इसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया. आंदोलन में बलराम महतो, टीकू महतो, राकेश महतो, पंकज गुप्ता, उत्तम बाउरी, राज महतो, दीपक सोनार, रीतू महतो, दीपू महतो आदि शामिल थे. चक्का जाम को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.