धनबाद : कई पेंट्रीकर्मी को शुक्रवार को लापरवाही के आरोप में जुर्माना भरना पड़ा. धनबाद से मानपुर निरीक्षण करने जा रहे डीआरएम सुधीर कुमार ने कोडरमा-गझंडी के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस के पेंट्री कार से कचरा फेंकते देखा. इसका खामियाजा सुपरवाइजर को भुगतना पड़ा. डीआरएम रेल अधिकारियों के साथ धनबाद से मानपुर के लिए रवाना हुए.
रास्ते में कोडरमा के पास डाउन जम्मूतवी के पेंट्री कार से रेल लाइन के किनारे चलती गाड़ी से कचरा फेंकते हुए देखा. इसकी सूचना सीनियर डीसीएम दयानंद को दी तो दयानंद ने डीसीएम एसके लाल को सूचित कर धनबाद स्टेशन भेजा. ट्रेन के धनबाद पहुंचने पर पेंट्री कार के सुपरवाइजर समेत अन्य 13 कर्मियों को उतारा गया.
सभी की सूची बनी और जुर्माना लिया गया. मैनेजर समेत तीन को छोड़ कर सभी को पेंट्री में भेज दिया गया. मैनेजर दूसरी ट्रेन से बाद में सियालदह गये. सुपरवाइजर ने 65 सौ रुपये पूर्वाचल कैटरर के कैंटीन संचालक से रुपये मांग कर जुर्माना दिया. इधर, डीआरएम सुधीर कुमार ने मानपुर से धनबाद तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. कोडरमा में बने नये रेलवे ओवर ब्रिज का डीआरएम ने उद्घाटन किया. डीआरएम के साथ सीनियर डीइएन (समन्वय) अभय कुमार, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश व वरीय कमांडेंट शशि कुमार आदि थे.