धनबाद: विश्वकर्मा पूजा और दशहरा के मद्देनजर बिजली बोर्ड के जीएम सुभाष कुमार सिंह ने सभी इइ और जेइ को अभी से मेंटेनेंस का निर्देश दिया है. 33 केवीए के तार के मार्ग में आनेवाले पेड़ की डाल काटने, सब स्टेशनों की सफाई करने एवं अन्य चीजों को सितंबर प्रथम सप्ताह तक दुरुस्त कर लेने को कहा. कार्यपालक अभियंताओं को निरीक्षण करने को कहा गया.
टारगेट 40.75 करोड़ की वसूली का : बिजली बोर्ड ने बिजली खपत में बढ़ोतरी का ग्राफ देखते हुए राजस्व वसूली का टारगेट बढ़ा दिया है. गत जून माह में 91 लाख यूनिट कम खपत की अपेक्षा जुलाई में 1.67 करोड़ यूनिट अधिक खपत हुई. जीएम ने इसी आलोक में जुलाई माह की राजस्व वसूली का लक्ष्य 40.75 करोड़ रुपये कर दिया है. गत माह का लक्ष्य मात्र 36.20 करोड़ रुपये था. जीएम ने मंगलवार को धनबाद-बोकारो के बिजली अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सभी को हर हाल में उक्त लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.
बकायेदारों पर होगा सर्टिफिकेट केस : पुराने बकायेदार जिनकी बिजली एक साल से कटी हुई है और दुबारा कनेक्शन लेने को इच्छुक नहीं, उन सभी बकायेदारों पर जीएम ने सर्टिफिकेट केस करने को कहा है. जून में कुल 98 लोगों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस हुआ, जिन पर 15 लाख रुपये बकाये थे. इसके विरुद्ध चार उपभोक्ताओं से सवा दो लाख रुपये वसूली कर उनके केस का निष्पादन किया गया. जीएम श्री सिंह ने इस माह सभी खराब मीटर तुरंत बदलने का निर्देश दिया. उन्होंने कम से कम चार हजार खराब मीटर हर हाल में बदलने को कहा.