धनबाद: पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल 67 घंटे बाद शनिवार को शाम समाप्त हो गयी. इसके पहले डीसी कृपानंद झा ने आंदोलनरत डॉक्टरों के साथ बैठक में उनकी मांग मान ली.
उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन दिया. लेकिन इस बीच गुरुवार को इलाज के अभाव में एक बच्चे की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जेएमएम सड़क पर है और दोषी चिकित्सकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहै है. इस आंदोलन की अगुआई राज्य सभा के सदस्य संजीव कुमार कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस मामले को वह संसद में भी उठायेंगे.