धनबाद: जिला कमेटी को ले कर धनबाद भाजपा में उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर वार्ड नंबर 24 के भाजपा कार्यकर्ता एवं बूथ संयोजकों ने सांसद पीएन सिंह का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने सांसद पर जिला कमेटी में केवल अपने खास लोगों को पदाधिकारी बनवाने, क्षेत्र की उपेक्षा करने सहित कई आरोप लगाये. पुतला दहन करने वालों में कुमार अनिमेष सिंह, बंटी वर्णवाल, अमित सिंह, अभिषेक सिन्हा, नंद कुमार, बिट्ट वर्णवाल, गोरे लाल ठाकुर, सन्नी सिंह भी शामिल थे. सभी खुद को भाजयुमो कार्यकर्ता होने का दावा कर रहे थे.
विरोधियों का दौरा स्थगित
इधर, जिला कमेटी के खिलाफ अभियान चला रहे नेताओं ने मंगलवार को रांची में प्रदेश अध्यक्ष से मिलने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. पार्टी नेता कृष्णा अग्रवाल के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष डा. रवींद्र राय रांची से बाहर हैं. डा. राय ने 18 अगस्त के बाद विक्षुब्धों को रांची बुलाया है.
शमशेर ने कहा
दूसरी तरफ, कांग्रेस के जिला महामंत्री शमशेर आलम ने भाजपा के आरोपों की निंदा करते हुए कहा कि पुतला दहन से कांग्रेसियों को कोई लेना-देना नहीं है. यह भाजपा का अंदरूनी मामला है. सांसद पहले अपने घर को ठीक करे.