बाघमारा: बाघमारा बाजार के इंदिरा चौक पर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग को लेकर सोमवार को बंगालीपाड़ा के दर्जनों महिला-पुरुष ने रोड जाम कर दिया. आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि जब तक चौक पर ट्रांसफॉर्मर नहीं लग जाता, तब तक वे सड़क पर ही बैठी रहेंगी. सूचना पाकर इंदिरा चौक पहुंचे बाघमारा थानेदार नवल किशोर सिंह ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया, पर उनकी एक न चली.
इसके बाद बाघमारा नागरिक परिषद के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता व पूर्व विधायक ओपी लाल से फोन पर थानेदार की बात करायी, जिसमें आश्वासन दिया गया कि मंगलवार को चौक पर नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा. तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ. आंदोलनकारियों में विरेश्वर अधिकारी, प्रमिला देवी, बोनानी राय, ज्योतिका सेनगुप्ता, झरना दोषी, शिवानी चक्रवर्ती शामिल थीं.
दो पक्षों में विवाद सलटा
इधर, स्टेशन रोड में लगे ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है. इस ट्रांसफॉर्मर से दूसरे ट्रांसफॉर्मर के उपभोक्ताओं द्वारा टोंका लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को सोमवार को सलटा दिया गया. झाविमो जिला कोषाध्यक्ष शम्मी शर्मा ने भी मंगलवार तक नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कही है. मामले को लेकर विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने भी जीएम से बात की.
लाल ने की मंत्री से बात
श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि आंदोलन की सूचना पर ओपी लाल ने मंत्री राजेंद्र सिंह से बात की. मंत्री ने बिजली जीएम को ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.