फुलारीटांड़: लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर सोमवार को असंगठित मजदूरों ने झाविमो के बैनर तले खरखरी कोलियरी कार्यालय पर प्रदर्शन व प्रबंधन का घेराव किया.
झाविमो नेता गौरचंद बाउरी ने कहा कि पिछले आठ माह से लोकल सेल बंद रहने के कारण सैकड़ों मजदूर भुखमरी की कगार पर हैं. आरोप लगाया कि जलेश्वर महतो ने लोकल सेल बंद कराया है.
कहा कि श्री महतो स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं. बाद में परियोजना पदाधिकारी बीके चौधरी ने 15 दिनों के अंदर लोकल सेल चालू करने का आश्वासन देकर मजदूरों को शांत किया. मौके पर बैद्यनाथ तुरी, नरेश गोप, भुनू बाउरी, विरेन गोप, शेख कलीम, शेख नजीम, दासू यादव, उदय कर्मकार, भरत बाउरी, नारायण, दिनेश चंद्रा, पिंटू, बिंदेश्वरी, गुड्ड, उदय बाउरी आदि थे.