Advertisement
स्वाइन फ्लू को ले स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
धनबाद: जानलेवा स्वाइन फ्लू के देश भर में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. होली में मुंबई, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात से धनबाद आने वाली ट्रेनों पर पैनी नजर रखी जा रही है. मंगलवार से इन जगहों से आने वाले यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग शुरू कर दी जायेगी. इस संबंध […]
धनबाद: जानलेवा स्वाइन फ्लू के देश भर में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. होली में मुंबई, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात से धनबाद आने वाली ट्रेनों पर पैनी नजर रखी जा रही है. मंगलवार से इन जगहों से आने वाले यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग शुरू कर दी जायेगी. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा ने मंडल रेल धनबाद के सीएमएस डॉ बीके सिंह को आवश्यक निर्देश दिये हैं. स्टेशन पर कैंप लगा कर वहां चिकित्सकों व स्टाफ को तैनात करने को कहा गया है.
स्वाइन फ्लू को ले मास्क व किट पहुंचा धनबाद
स्वाइन फ्लू को लेकर धनबाद में मास्क व पीपी किट धनबाद पहुंच गया है. हालांकि दवा नहीं आयी है. सीएस ने बताया कि एहतियात के लिए मास्क व किट भेज दिये गये हैं. यदि कोई मरीज मिलता है, तो तत्काल मुख्यालय से दवा पहुंच जायेगी. धनबाद में फिलहाल स्वाइन फ्लू के कोई मरीज नहीं है. कहा कि देश भर में इसकी जांच दिल्ली व पुणो दो जगहों पर ही होती है. वहीं से यह कंफर्म होता है.
होली में लोग आते हैं अपने घर
धनबाद से काफी संख्या में लोग राजस्थान, गुजरात, मुंबई, दिल्ली इलाकों में रह कर नौकरी करते हैं. ऐसे लोग होली में अपने-अपने घर आते हैं और अपने परिजनों के साथ होली मनाते हैं. विभाग को अंदेशा है कि कहीं इन इलाकों से स्वाइन फ्लू से पीड़ित आकर जिले को संक्रमित नहीं कर दें. सीएस ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर रेलवे के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement