धनबाद: कला मानसिक शांति प्रदान करती है. कोयलांचल की धरती पर अन्य प्रांत की कला संस्कृति देखने को मिली. कलाकारों के आने से कोयलांचल की धरती गौरवान्वित हुई. छह दिवसीय कार्यक्रम ‘काला हीरा’ ने यह साबित कर दिया कि कोयला की खान के साथ ही यहां कलाकारों की भी खान है. यहां के कलाकारों की ख्याति दूर-दूर तक फैली है.
ये बातें बीसीसीएल के वित्त निदेशक अमिताभ साहा ने कही. वह बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया डांस एंड ड्रामा कंपीटीशन को संबोधित कर रहे थे. भारत कोकिंग कोल नृत्य संगीत एवं नाट्य संघ द्वारा आयोजित छह दिवसीय डांस एंड ड्रामा कंपीटीशन प्राइज सेरोमनी के साथ रविवार को समाप्त हो गया. कार्यक्रम के प्रभारी सह सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ सुभाष गुप्ता ने कहा कि अपनी लोक संस्कृति से परिचित कराने के लिए इस तरह के मंच की जरूरत होती है. विभिन्न प्रांतों के कलाकारों ने अपनी कला-संस्कृति से सबका मनोरंजन किया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रिया चटर्जी द्वारा भरतनाटयम ‘ऊं शंभु शिव शंभु..’ नृत्य से हुई. सुनीता दास ने ‘स्वागतम कृष्णा शरणागतम कृष्णा..’ गीत पर नृत्य किया. कोयलांचल की पलक केजरीवाल व पीपुल्स फाउंडेशन मणिपुर के बाल कलाकार नलिनी एवं जेटली ने मोहक नृत्य प्रस्तुति दी.
इन्होंने दिया जजमेंट : जीबी दास महापात्र (ओड़िशा), एमसी विश्वकर्मा (मुगलसराय), डीएन सिंह ने कंपीटीशन में जजमेंट दिया. मुख्य अतिथि ने इन्हें शॉल देकर सम्मानित किया.
गदगद हुई आयोजन समिति : कार्यक्रम की सफलता से आयोजन समिति के सदस्यगण गदगद हैं. संघ की अध्यक्ष मिताली मुखर्जी, सचिव राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष यूसी मिश्र, संरक्षक गणोश सिंह, संयुक्त सचिव हेमंत मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय, एके सिन्हा, दयानंद शर्मा, महेंद्र गिरि, जया चटर्जी, चंद्रिका राम, डीके पटवा, मृत्युंजय ओझा, पंकज कुमार पांडे आदि, पूर्वी आदि सक्रियता से लगी थीं.
ये लोग थे उपस्थित : एके सेनगुप्ता (जीएम वाशरी), आरएम प्रसाद (जीएम वेलफेयर), यूके गुप्ता (जीएम एचआरडी), पार्षद गणपत महतो, मीनाक्षी सरकार आदि.