जोड़ापोखर/जामाडोबा: पटना में 15 मई को आहूत परिवर्तन रैली ऐतिहासिक होगी. जो नेता पार्टी छोड़ दूसरी पार्टियों में शामिल हुए हैं, वैसे नेता व समर्थक जल्द राजद का दामन थामेंगे. यह बातें रविवार को पूर्व मंत्री आबो देवी ने बरारी साइनिंग स्टार क्लब में आयोजित सभा में कहीं. कहा कि आसन्न विस चुनाव में पार्टी अपना दमखम दिखायेगी.
धनबाद की सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे. कहा कि झरिया विधान सभा क्षेत्र में कहीं विकास नहीं हुआ है. सिर्फ माफिया संस्कृति को बढ़ाया गया है. जिलाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी कभी भी भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेगी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गोप ने की.
संचालन कामेश्वर यादव व धन्यवाद ज्ञापन मो निसार ने किया. वक्ताओं में रामाधार यादव, अवधेश यादव, हातिम अंसारी, विक्रमा यादव, विष्णु देव, मोईन अंसारी, उमेश शर्मा, जमाल खान, मो निसार अहमद, मो इस्तियाक, वर्मा यादव, मुमताज कुरैशी, आशिक अंसारी मौजूद थे.