16 बोक 50 – पांडेय पुल – बोकारो विधायक बिरंची नारायण आज करेंगे उद्घाटन- झामुमो ने दावा किया गुरु जी का है प्रयासप्रतिनिधि, चासचीरा चास पांडेय पुल का शिलान्यास 17 फरवरी को बोकारो विधायक बिरंची नारायण करेंगे. फिलहाल पांडेय पुल बनने से पूर्व श्रेय लेने की राजनीति तेज हो गयी है. भाजपा विधायक श्री नारायण, पूर्व विधायक समरेश सिंह व झामुमो नेताओं ने पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाने का श्रेय लेने में लगे हैं. साथ ही सभी पुल निर्माण का शिलान्यास करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल जिला प्रशासन प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय विधायक से ही शिलान्यास कराने का फैसला लिया है. बताते चलें कि चीरा चास की आबादी को देखते हुए नये पांडेय पुल के निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास की ओर से तीन करोड़ 18 लाख की लागत से पांडेय पुल का निर्माण करने की स्वीकृति दी गयी. पुल का निर्माण विशेष प्रमंडल की देखरेख में होगा.16 बोक – मुकेश सिंहपांडेय पुल के निर्माण की स्वीकृति झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के प्रयास से मिली है. तत्कालीन ग्रामीण मंत्री लोबिन हेंब्रम ने पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी. इस नाते पुल निर्माण का शिलान्यास करने का हक गुरुजी को है. लेकिन जिला प्रशासन स्थानीय विधायक से राजनीतिक दबाव में शिलान्यास करा रहा है. ऐसे भी चीरा चासवासी जानते हैं कि स्वीकृति दिलाने में गुरुजी का अहम योगदान है. मुकेश सिंह, पूर्व केंद्रीय कार्य समिति सदस्य, सह जिला चुनाव प्रभारी, झामुमो बोकारो.राजू नंदन
BREAKING NEWS
चीरा चास : पांडेय पुल पर पॉलिटिक्स
16 बोक 50 – पांडेय पुल – बोकारो विधायक बिरंची नारायण आज करेंगे उद्घाटन- झामुमो ने दावा किया गुरु जी का है प्रयासप्रतिनिधि, चासचीरा चास पांडेय पुल का शिलान्यास 17 फरवरी को बोकारो विधायक बिरंची नारायण करेंगे. फिलहाल पांडेय पुल बनने से पूर्व श्रेय लेने की राजनीति तेज हो गयी है. भाजपा विधायक श्री नारायण, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement