– डायरेक्टर इन चीफ व हेल्थ डायरेक्टर ने की वीसी- प्रशिक्षण समाप्ति के बाद दक्ष होने का प्रमाण लिखित में लें एएनएम से संवाददाता, बोकारोसंस्थागत प्रसव को हर हाल में बढ़ायें. विभाग में कार्यरत एएनएम (नर्स) को गर्भवती की पूरी जांच (वजन, बीपी, एचबी सहित अन्य) करने की जानकारी है या नहीं. यदि नहीं है, तो अविलंब जांच का प्रशिक्षण दें. इसके बाद सभी एएनएम से लिखित रूप में लें कि वे दक्ष हो गयीं हैं. इसके बाद उनकी लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. शिशु व मातृ मृत्यु दर को हर हाल में नीचे लाना है. इसके लिए सभी को सतर्क रहना है. यह बातें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ डॉ सुमंत मिश्रा व स्वास्थ्य निदेशक डॉ एके चौधरी ने जिले के सिविल सर्जन डॉ एसबीपी सिंह व जिला लेखा पदाधिकारी अमित कुमार से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए कही. डॉ मिश्रा व डॉ चौधरी ने कहा : जैनामोड़ व सीएचसी चास एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) को हर हाल में बेहतर बनायें. यहां जांच घर की सुविधा शुरू करने की दिशा में जुट जायें. दूर दराज से आने वालों को जांच के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़े. कैंप दो सदर अस्पताल व चास अनुमंडल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज के लिए लाइसेंस जारी कर दिया गया है. आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा कर ब्लड स्टोरेज शुरू कर दें, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके. जेएसवाइ (जननी सुरक्षा योजना) के लाभुकों भुगतान हर हाल में लगातार करें. जिन जगहों पर संस्थागत प्रसव बंद है, वहां अविलंब शुरू करें. साथ ही जिन जगहों पर प्रसव हो रहा है. वहां और अधिक सुविधा उपलब्ध करायें. किसी भी कीमत में कोताही बरदाश्त न करें.
BREAKING NEWS
.बेहतर सुविधा के लिए एएनएम को दें प्रशिक्षण
– डायरेक्टर इन चीफ व हेल्थ डायरेक्टर ने की वीसी- प्रशिक्षण समाप्ति के बाद दक्ष होने का प्रमाण लिखित में लें एएनएम से संवाददाता, बोकारोसंस्थागत प्रसव को हर हाल में बढ़ायें. विभाग में कार्यरत एएनएम (नर्स) को गर्भवती की पूरी जांच (वजन, बीपी, एचबी सहित अन्य) करने की जानकारी है या नहीं. यदि नहीं है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement