शोक में झामुमो का नौ दिनों तक कार्यक्रम स्थगितधनबाद. झामुमो के जिला समिति की ओर से रविवार को पार्टी के जिला सचिव प्रभुनाथ महतो के निधन पर तेलीपाड़ा स्थित सामुदायिक भवन में शोकसभा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने की. मौके पर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि स्व प्रभुनाथ महतो मृदुभाषी, मिलनसार एवं निर्विवाद नेता थे. उनकी कमी निकट भविष्य में पूरी करना मुश्किल है. श्री टुडू ने कहा कि श्री महतो होलटाइमर एवं समर्पित नेता थे. उन्होंने अपने संघर्ष की बदौलत एक आम कार्यकर्ता से जिला सचिव तक पहुंचे थे. कहा कि उनके निधन पर पार्टी नौ दिनों तक शोक दिवस मनायेगी. इस दौरान जिला में पार्टी एवं वर्ग संगठनों द्वारा सभी कार्यक्रम स्थगित रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को नेपाल रवानी का 25वीं पुण्यतिथि गोधर में मनायी जायेगी. श्रद्धांजलि सभा में पवन महतो, युद्धेश्वर सिंह, कंसारी मंडल, डोरा मंडल, लाल मोहन महतो, विनोद सिंह, कल्याण भट्टाचार्य, बलराम महता, शिव प्रसाद महतो, रतिलाल टुडू, शिव लाल सोरेन, ईश्वर मरांडी, अशोक सिंह, आस्तिक बाउरी, लाल चंद महतो, महादेव हांसदा, हराधन महतो, सुकलाल मरांडी, गणेश दत्ता, हेमंत सोरेन, प्रदीप झा, छत्रपति महतो, रवींद्र महतो, सुनील रजक, डॉ सुनील कुमार,राजेश जालान आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मृदुभाषी व निर्विवाद नेता थे प्रभुनाथ : मथुरा
शोक में झामुमो का नौ दिनों तक कार्यक्रम स्थगितधनबाद. झामुमो के जिला समिति की ओर से रविवार को पार्टी के जिला सचिव प्रभुनाथ महतो के निधन पर तेलीपाड़ा स्थित सामुदायिक भवन में शोकसभा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने की. मौके पर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि स्व प्रभुनाथ महतो मृदुभाषी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement