19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनेकता में ही एकता ही देश का मूल मंत्र

राजगंज के दलुडीह में राष्ट्रीय एकता शिविर का दूसरा दिनअतिथियों ने युवाओं राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए किया प्रेरितफोटो मेल में कैप्शन: राजगंज में राष्ट्रीय एकता शिविर को संबोधित करते डॉ अली इमाम खानराजगंज में राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकारराजगंज. अलग-अलग प्रांत, संस्कृति,भाषा, रहन-सहन, खान पान आदि की भिन्नताओं के […]

राजगंज के दलुडीह में राष्ट्रीय एकता शिविर का दूसरा दिनअतिथियों ने युवाओं राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए किया प्रेरितफोटो मेल में कैप्शन: राजगंज में राष्ट्रीय एकता शिविर को संबोधित करते डॉ अली इमाम खानराजगंज में राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकारराजगंज. अलग-अलग प्रांत, संस्कृति,भाषा, रहन-सहन, खान पान आदि की भिन्नताओं के बावजूद अनेकता में एकता, यही हमारे देश की पहचान है. इसे हमेशा कायम रखन े के लिए युवा वर्ग में जागरुकता आवश्यक है. उक्त बातें मुख्य अतिथि गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डा अली इमाम खान ने राजगंज के दलुडीह मेें चल रहे राष्ट्रीय एकता शिविर के दूसरे दिन प्रतिभागी युवाओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार ही हम सबों को एकसूत्र में बांधती है. डॉ खान ने भारतीय संविधान पर चर्चा की. युवाओं को नैतिक मूल्यों की पहचान कराते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया.शिविर के दूसरे पत्र में बतौर विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर के डॉ चंद्रशेखर खां ने शांति, प्रेम भाईचारा, राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर जोर दिया. उन्होने युवाओं को इस शिविर के माध्यम से एक दूसरे की भाषा संस्कृति, परिवेश का आदान-प्रदान कर आंतरिक भावनाओं को विकसित करने का सुझाव दिया. शिविर का संचालन नेहरू युवा केंद्र धनबाद के जिला युवा समन्वय का विश्वजीत सान्याल ने किया. मौके पर अशोक लाल दास, सपन ओझा, शंकर नापित, वकील रजा, जय श्री गोराई, तमीम अंसारी, पूजा कुमारी, अंकुर झा, सलोनी कुमारी, अजहर अंसारी, रिंकु कुमारी, इत्यादि सक्रिय रहे।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें