12 बोक 46, 47, 48, 49 (अस्पताल परिसर में मृतक की बिलखती मां, घायल युवक मोहम्मद सद्दाम, क्षतिग्रस्त बाइक व थाना परिसर में जब्त ट्रेकर.)गंभीर रूप से जख्मी सद्दाम बीजीएच में भरतीबालीडीह थाना क्षेत्र के होली क्रॉस स्कूल के पास हुई घटनासंवाददाता, बोकारोबालीडीह थाना क्षेत्र के होली क्रास स्कूल के पास ट्रेकर की चपेट में आकर बाइक (जेएच09वाइ-0216) सवार मोहम्मद इरफान खान (24) की मौत हो गयी. मृतक बेरमो के पिछरी का रहने वाला था. बाइक के पीछे बैठा मोहम्मद सद्दाम भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल चंद्रपुरा के राजाबेड़ा का रहने वाला है. घटना दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब हुई है.कैसे घटी घटनापुलिस ने बताया : इरफान खान और उसका मित्र सद्दाम बाइक पर सवार होकर पिछरी के एक स्कूल में अपनी बहन का परीक्षा फॉर्म भरने गया था. इसके बाद दोनों बोकारो घूमने निकल गया. वहां से लौटने के क्रम में राष्ट्रीय उच्च पथ पर ट्रेकर व बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें मौके पर ही बाइक चालक मो इरफान की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रेकर चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. उक्त ट्रेकर होली क्रॉस स्कूल में चलता है. ट्रेकर पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं भी है. घटना की सूचना मिलने पर बालीडीह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक व घायल को बीजीएच भेजा. क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रेकर को जब्त कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
12 बोक 46, 47, 48, 49 (अस्पताल परिसर में मृतक की बिलखती मां, घायल युवक मोहम्मद सद्दाम, क्षतिग्रस्त बाइक व थाना परिसर में जब्त ट्रेकर.)गंभीर रूप से जख्मी सद्दाम बीजीएच में भरतीबालीडीह थाना क्षेत्र के होली क्रॉस स्कूल के पास हुई घटनासंवाददाता, बोकारोबालीडीह थाना क्षेत्र के होली क्रास स्कूल के पास ट्रेकर की चपेट में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement