23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगीलो म्हारो ढोलणा पर खूब झूमे दर्शक

धनबाद: स्पार्क डांस म्यूजिक एकेडमी ने रविवार को मां भवानी परिसदन हॉल में अपना पहला वार्षिकोत्सव मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एसबी ढाल, डिप्टी मेयर नीरज सिंह, सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन मीरा सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि एसएसएलएनटी वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ किरण सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन को सराहा. […]

धनबाद: स्पार्क डांस म्यूजिक एकेडमी ने रविवार को मां भवानी परिसदन हॉल में अपना पहला वार्षिकोत्सव मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एसबी ढाल, डिप्टी मेयर नीरज सिंह, सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन मीरा सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि एसएसएलएनटी वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ किरण सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन को सराहा.

उन्होंने कहा शैक्षणिक विकास के साथ ही बच्चों में सांस्कृतिक चेतना का भी होना जरूरी है. नन्हीं बच्ची समीक्षा ने रंगीलो म्हारो ढोलणा गीत पर नृत्य कर सभी को झुमाया. ख्याति ने छैल छबीली छम्मक छल्लो पर मोहक नृत्य पेश किया. बच्चों ने ‘मइया यशोदा ये तेरा कन्हैया.., ताल से ताल मिलाओ.., राधा तेरी चुनरी ओ राधा तेरा.., चिकनी चमेली चुपके अकेली..’ आदि गानों पर मनमोहक डांस की प्रस्तुति दी. अंगरेजी गानों पर भी बच्चों के कदम खूब थिरके. बच्चों ने बाल श्रम पर आधारित ‘तारे जमीन पर’ थीम पर एक नाटय़ की प्रस्तुति दी. एकेडमी के शशि सिंह ने कहा कि एकेडमी ने अपनी पहली सालगिरह में बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मंच दिया.

यहां डांस, गीत, वाद्य यंत्र सभी तरह की सांस्कृतिक गतिविधि सिखाये जाते हैं. कार्यक्रम की सफलता के लिए एकेडमी के सदस्यगण सक्रिय रहे. मंच का संचालन अबू नजर ने किया. वहीं बेस्ट परफॉरमेंस के लिए विकास कुमार, स्नेहा कुमारी, ऋतिक कुमार, समीक्षा कुमारी, सोनम कुमारी, सोनाली कुमारी, दीक्षिका व दीपान्विता को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें