27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग : सीएससी मुख्यालय में नहीं रहते प्रभारी

धनबाद: जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार व विभाग के तमाम निर्देशों के बाद भी अपने-अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में स्थायी रूप से प्रभारी चिकित्सक नहीं रह रहे हैं. जब प्रभारियों का यह हाल है तो मेडिकल ऑफिसर (एमओ) व कर्मचारी भी दूर दराज ही रहते हैं. […]

धनबाद: जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार व विभाग के तमाम निर्देशों के बाद भी अपने-अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में स्थायी रूप से प्रभारी चिकित्सक नहीं रह रहे हैं. जब प्रभारियों का यह हाल है तो मेडिकल ऑफिसर (एमओ) व कर्मचारी भी दूर दराज ही रहते हैं. स्वास्थ्य सेवा अति आवश्यक सेवा है. इसलिए केंद्र में ही चिकित्सकों व कर्मियों के आवास होने से इमरजेंसी में मरीजों को तत्काल सेवा मिलती है. लेकिन अधिकांश एमओ भी स्वास्थ्य केंद्रों की जगह जिला मुख्यालय में ही रहते हैं.
केंद्रों में रहना अनिवार्य
प्रधान सचिव ने कई बार तमाम चिकित्सा प्रभारियों को आदेश दिया था. आवासीय परिसर किसी भी परिस्थिति में स्वास्थ्य केंद्र से बाहर नहीं हो. लेकिन शायद ही कोई चिकित्सक इसका पालन करते हैं. वहीं विशेष परिस्थिति में अधिक-अधिक आठ किमी के अंदर ही आवास होना चाहिए. लेकिन धनबाद के चिकित्सक की डय़ूटी ग्रामीण इलाकों में होती है, लेकिन रहते जिला मुख्यालय में ही हैं. वहीं जिले में कई ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां सालों भर ताला ही जड़ा रहता है.
बलियापुर व निरसा बेहद खराब
जिले के सभी सीएचसी की स्थिति तो बदहाल है ही लेकिन बलियापुर व निरसा सीएचसी की स्थिति दयनीय हो गयी है. बलियापुर में किसी चिकित्सक को पदस्थापित नहीं किया गया है. लंबे समय से डॉ शशि भूषण प्रसाद के प्रभार में यह केंद्र है. वहीं डॉ प्रसाद जोड़ापोखर सह झरिया केंद्र के भी प्रभार में हैं. वहीं निरसा में भी अराजक स्थिति हैं. कई कर्मचारी हाजिरी तो बनाते हैं, लेकिन काम करते किसी ने नहीं देखा है.
केंद्रों के पास बने आवासीय परिसर में रहना अनिवार्य है. इसके लिए जगह-जगह औचक निरीक्षण, छापेमारी की जा रही है. हालांकि अधिक से अधिक आठ किमी तक के क्षेत्र में चिकित्सक रह सकते हैं. इससे अधिक दूर में रहते हैं तो उनकी जिम्मेवारी होगी.
डॉ एके सिन्हा, सीएस धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें