प्रतिनिधि, बोकारो बोकारो विस्थापित रैयत संघ की बैठक रविवार को प्रधान कार्यालय बोदरोटांड़ में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष छोटू सिंह व संचालन तुकमान ने किया. विस्थापितों की समस्याओं पर इस्पात मंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. सचिव भगवान प्रसाद साहू ने कहा : प्रबंधन विस्थापितों का क्षेत्र बार बांट कर धोखा दे रहा है. अगर प्रबंधन विस्थापितों को पूर्व की भांति आरक्षण नहीं देता है, तो प्लांट का विस्तारीकरण नहीं करने दिया जायेगा. साथ ही अन्य प्लांट नहीं लगाने दिया जायेगा. उन्होंने कहा : बोकारो विधायक भी विस्थापितों को बरगला रहा है. सभी विस्थापितों को तकनीकी शिक्षा देकर नियोजन दे. मौके पर श्रीकांत मांझी, अर्जुन राम महतो, सुद्यांशु शेखर, मोहन मांझी, डीजन सिंह, मुकेश रविदास आदि उपस्थित थे. झारखंड विस्थापित मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भोला ठाकुर ने बयान जारी कर कहा : बीएसएल प्रबंधन उत्तरी क्षेत्र के 160 विस्थापितों को भुवनेश्वर में ट्रेनिंग व आइटीआइ कॉलेज में एक सौ सीटों के लिए आरक्षित करने बात कह कर अन्य विस्थापितों के साथ धोखा दिया है. इधर, मजदूर संगठन समिति ने भी प्रबंधन के फैसला का विरोध किया है. साथ ही 19 विस्थापित गांवों को पंचायत में शामिल करने की मांग की है. दूसरी ओर विस्थापित विकास समिति के संस्थापक साधु शरण गोप ने कहा : बीएसएल प्रबंधन ने उत्तरी क्षेत्र के विस्थापितों को तकनीकी शिक्षा देने का अच्छा प्रयास बताया. उत्तरी क्षेत्र के विस्थापितों को प्रशिक्षण देने के बाद पुनर्वासित व अन्य क्षेत्रों के विस्थापितों को प्रशिक्षण दिलाकर जेओटी में नौकरी दे और अशिक्षित विस्थापितों के लिए खलासी का बहाली निकाल कर नियोजन दे.
विस्थापित संगठनों ने किया प्रबंधन के फैसला का विरोध
प्रतिनिधि, बोकारो बोकारो विस्थापित रैयत संघ की बैठक रविवार को प्रधान कार्यालय बोदरोटांड़ में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष छोटू सिंह व संचालन तुकमान ने किया. विस्थापितों की समस्याओं पर इस्पात मंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. सचिव भगवान प्रसाद साहू ने कहा : प्रबंधन विस्थापितों का क्षेत्र बार बांट कर धोखा दे रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement