झरिया/बस्ताकोला: झरिया थाना में शनिवार को धनसार विश्वकर्मा परियोजना के समीप हुई दो गुटों में गोलीबारी व मारपीट मामले में पुलिस ने 11 लोगों को नामजद किया है.
वहीं विश्वकर्मा परियोजना में डीजल के अवैध धंधे में वर्चस्व को लेकर तनाव कायम है. गोलीबारी में घायल संजय यादव के बयान पर पुलिस ने जितेंद्र शर्मा, दीपक सिंह, सरजू पंडित, छोटे अंसारी, रवींद्र कुमार पर कांड संख्या 54/15 के तहत धारा 144, 148, 149, 341, 323, 307, 504, 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. वही मारपीट में घायल सरजू पंडित की पत्नी शांत देवी की शिकायत पर संजय यादव, जयमंगल सिंह, बुधन मंडल, नारायण पासवान, गंगा चौहान, अजय रवानी सहित अन्य 10 पर कांड संख्या 55/15 के तहत धारा 147, 148, 149, 341, 323, 384, 307, 379, 504/ 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया. घटना के बाद से डीजल के अवैध धंधे पर कब्जा को लेकर क्षेत्र में कई गुट लामबंदी में भिड़े हुए हैं. माइंस रेस्क्यू, गोशाला मोड़, इंडस्ट्री कोलियरी आदि जगहों पर बाइक सवार युवकों के जमावड़े से लोग सकते में हैं. गोलीबारी के पूर्व भी 20 जनवरी को परियोजना के समीप अपराधियों ने बमों का विस्फोट कर दहशत फैला दी थी. पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा बम बरामद किया था.
संजय की पत्नी ने लगाई एसपी से गुहार
इधर, घायल संजय यादव की पत्नी पूनम देवी ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि आरोपियों पर पूर्व में भी मारपीट का मामला दर्ज है. वे खुलेआम घूमते हुए धमकी दे रहे हैं कि पूरे केस से कुछ नहीं बिगड़ पायेगा. इसलिए ह मारे परिवार की जानमाल की रक्षा करें.