धनबाद: रिटायर्ड रेलकर्मी के बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. खाता अप टू डेट कराने के बाद बैंककर्मी को निकासी का पता चला. न्यू बारामुड़ी निवासी चंद्रिका कुमार ने इस संबंध में शुक्रवार को मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है. रिटायर्ड रेलकर्मी का खाता यूको बैंक की हीरापुर शाखा में है. पेंशन की राशि संबंधित खाता में आती है. चंद्रिका ने अपनी पेंशन की राशि खाते से 29 जुलाई को निकाली थी.
खाता अपटू डेट नहीं करा सके. शुक्रवार को उनका बेटे ने खाता अप टू डेट कराया तो पाया कि 31 जुलाई को डेढ़ लाख की निकासी हुई है. पिता से पूछने पर उन्होंने निकासी से इनकार किया. पिता-पुत्र बैंक ने में आकर छानबीन करायी तो कर्मचारियों ने निकासी फॉर्म दिखाया, जिससे रकम निकासी की गयी.
चंद्रिका ने फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर होने से इनकार किया. बैंककर्मी से कहा कि सीसीटीवी में देखें कि रकम की निकासी किसने किया है. मामले की शिकायत धनबाद थाना में की गयी है. अब पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखेगी कि 31 जुलाई को कौन पैसा निकाला है.