33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदाहा ने तरंगा को एक गोल से हराया

07 बोक 30 – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते पूर्व विधायक व अन्य- बाबुग्राम फुटबॉल टुर्मामेंट शुरु तलगडि़या.बाबुग्राम में दो दिवसीय किसान मेला महोत्सव के अवसर आयोजित फुटबॉल टूर्नामंेट का उद्घाटन पूर्व विधायक सह वन विकास निगम चैयरमैन उमाकांत रजक ने खिलाडिीयों से परिचय प्राप्त कर किये. कहा : खेल से शरीरिक व मानसिक विकास […]

07 बोक 30 – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते पूर्व विधायक व अन्य- बाबुग्राम फुटबॉल टुर्मामेंट शुरु तलगडि़या.बाबुग्राम में दो दिवसीय किसान मेला महोत्सव के अवसर आयोजित फुटबॉल टूर्नामंेट का उद्घाटन पूर्व विधायक सह वन विकास निगम चैयरमैन उमाकांत रजक ने खिलाडिीयों से परिचय प्राप्त कर किये. कहा : खेल से शरीरिक व मानसिक विकास होता है. ग्रामीण क्षेत्र में खिलाडि़यों में प्रतिभा की कमी नहीं है. सिर्फ प्रतोत्साहन की आवश्यकता है. चंदनकियारी का चहुमुखी विकास किया हूं. उद्घाटन मैच अजीमिया क्लब चंदाहा व जय मां लक्ष्मी क्लब तरंगा के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी में रही. ट्राइब्रेकर के सहारे अजीमिया क्लब चंदाहा एक गोल से विजयी रहा. टूर्नामेंट के प्रथम दिन में आठ टीमों ने भाग लिया है. इस अवसर पर अभिजीत मुखर्जी, सर्वजीत शेखर, अजय सोरन, संजय चटर्जी, पूर्व मुखिया नरेंद्र नाथ शेखर, राजु चौधरी, आशीष ओझा, शब्बीर अंसारी, अरुण कुमार मजतो, अशीक रजक, हबिब अंसारी, अविनाश मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें