धनबाद: एक अगस्त से जमीन की कीमत बढ़ गयी है. इसके साथ ही सात फीसदी रजिस्ट्री चार्ज में भी इजाफा हो गया है. मुख्य सड़क के किनारे व जीटी रोड के किनारे की जमीन की कीमत में बीस फीसदी बढ़ोतरी की गयी है.
जबकि शहरी क्षेत्र के इलाकों में दस फीसदी. वार्ड के हिसाब से मौजा को जोड़ा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन की कीमत एक साल बाद बढ़ेगी.
बैंकमोड़ में जमीन की कीमत वार्ड नंबर के हिसाब से बढ़ी है. नयी दर को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय का काम गुरुवार को ठप रहा. कुछ लोग जमीन की रजिस्ट्री कराने आये थे, लेकिन लौट गये. दोपहर बाद रजिस्ट्रार सहदेव मेहरा भी चले गये.