सेटलिंक टैंक में मात्र 16 दिन का पानी बचा है. प्रबंधन आठ फरवरी तक नियमित पानी देगा यानी मात्र तीन दिन नियमित पानी मिलेगा. उसके बाद आठ फरवरी से अल्टरनेट पानी मिलेगा.
Advertisement
सिंदरी वासियों के समक्ष पुन: जलसंकट का खतरा
सिंदरी: दो माह के अंदर पुन: सिंदरी में जल संकट गहरा गया है, जिसके कारण एफसीआइ प्रबंधन सकते में है. सिंदरीवासियों को नियमित पानी मिले, इसके लिए ट्रेंच कटिंग शुरू की गयी है. प्रबंधन ने 70 मजदूर लगाकर दामोदर नदी में कटाई अभियान शुरू कर दिया है, ताकि पानी को पंप हाउस तक पहुंचाया जा […]
सिंदरी: दो माह के अंदर पुन: सिंदरी में जल संकट गहरा गया है, जिसके कारण एफसीआइ प्रबंधन सकते में है. सिंदरीवासियों को नियमित पानी मिले, इसके लिए ट्रेंच कटिंग शुरू की गयी है. प्रबंधन ने 70 मजदूर लगाकर दामोदर नदी में कटाई अभियान शुरू कर दिया है, ताकि पानी को पंप हाउस तक पहुंचाया जा सके.
उपायुक्त को त्रहिमाम संदेश : एफसीआइएल सिंदरी के यूनिट इंचार्ज सतीश चंद्र पासवान ने उपायुक्त को त्रहिमाम संदेश भेजा है. इसमें दामोदर नदी का जल स्तर नीचे गिरने की बात कही गयी है. कहा कि पंप हाउस बंद पड़ा है. पानी के लिए सिंदरीवासी परेशान हैं. वहीं मात्र दो माह में जल संकट गहराने की सूचना वाटर बोर्ड कमीशन को प्रबंधन ने दी है. प्रबंधन की मानें तो मात्र दो माह में दामोदर नदी का जल स्तर गिरना चिंता का विषय है. अभी यह हाल है तो गर्मी में क्या होगा. इसकी सूचना डीवीसी मैथन को भी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement