फोटोकेंदुआ. बसेरिया व आस-पास के दर्जनों ग्रामीणों ने बसेरिया एसबीआइ शाखा को भूली स्थानांतरण करने के मामले पर रोक लगाने की मांग को लेकर बैंक के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे वार्ड पार्षद संजय कुमार ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार हर गांव को बैंक से जोड़ने की योजना पर कार्य कर रही है. दूसरी तरफ आबादी वाले इलाके से बैंक हटाने का कार्य स्थानीय प्रबंधन कर रही है. बैंक में लगभग बारह हजार खाताधारी है, जिनमें सरकारी कर्मचारी, पेंशनधारी, (वृद्धा, विकलांग) सभी को बैंक बंद होने से काफी परेशानी हो जायेगी. पिछले तीन वर्षों से जब भी कोई नया प्रबंधक आते हैं. बैंक स्थानांतरण करने की बात करते है. अगर बैंक प्रबंधन ने अपना रवैया नहीं बदला तो चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति ग्रामीणों द्वारा बनाया जायेगा. प्रदर्शन में ललन शर्मा, मोहन राम, भुटाली यादव, वीरेंद्र यादव, महेश तिवारी, अशोक तिवारी आदि शामिल थे. इस संबंध में बसेरिया शाखा प्रबंधक एसबीआइ राजेश कुमार दीपक ने पूछे जाने पर बताया कि बैंक स्थानांतरण की प्रक्रिया मेरे पदभार ग्रहण करने के पहले से चल रही है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी ही स्पष्ट बता सकते हंै.
BREAKING NEWS
बसेरिया एसबीआइ बैंक शाखा के स्थानांतरण का विरोध
फोटोकेंदुआ. बसेरिया व आस-पास के दर्जनों ग्रामीणों ने बसेरिया एसबीआइ शाखा को भूली स्थानांतरण करने के मामले पर रोक लगाने की मांग को लेकर बैंक के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे वार्ड पार्षद संजय कुमार ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार हर गांव को बैंक से जोड़ने की योजना पर कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement