धनबाद: डी-नोबिली भूली में छात्र से दुष्कर्म का मामले पर स्कूल प्रबंधन (प्राचार्य) के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. बुधवार को चाइल्ड वेलफेयर कोर्ट (सीडब्ल्यूसी) में महिला थाना प्रभारी कांता कुमारी, इस्ट बसुरिया थाना प्रभारी, चाइल्ड लाइन के जिला संयोजक मुनमुन पांडेय एवं बच्ची के अभिभावक (पिता व अन्य) पहुंचे. वहां पीड़ित पक्ष ने अपनी पूरी व्यथा सामने रखी. बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया.
घटना की जानकारी नहीं दी गयी. स्कूल प्राचार्य ने दुष्कर्म होने से इनकार किया, जबकि मेडिकल में उसकी पुष्टि हो गयी. मामले पर कोर्ट के (डबल बेंच) मीरा सिन्हा व प्रदीप पांडेय ने संज्ञान लिया है. श्री पांडेय ने बताया कि मामले में स्कूल प्रबंधन भी दोषी है और उस पर भी कार्रवाई होगी.
गुरुवार तक संभवत: इस पर आदेश पारित हो जायेगा. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा चलेगा. स्कूल प्रबंधन ने साक्ष्य छुपाने का भी प्रयास किया है. इस दौरान झारखंड अभिभावक महासंघ के सतपाल सिंह ब्रोका समेत अन्य मौजूद थे.