धनबाद: बीएड के सातों अंगीभूत कॉलेजों में इस बार नामांकन की प्रक्रिया बदल गयी है. हालांकि गाइड लाइन अभी तक धनबाद के दो अंगीभूत कॉलेज केंद्रों एसएसएलएनटी महिला कॉलेज बीएड केंद्र व आरएसपी कॉलेज झरिया बीएड केंद्र को नहीं मिला है.
दोनों केंद्र के को-ऑर्डिनेटर असमंजस की स्थिति में हैं और छात्रों को कोई अधिकृत जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. जबकि विश्वविद्यालय को-ऑर्डिनेटर डॉ नवीन प्रसाद का कहना है कि उन्होंने सभी कॉलेजों के प्राचार्य को गाइडलाइन भेज दिया है.