24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदाकिनी उवि प्रशनोत्तरी व चित्रांकन प्रतियोगिता

बरवाअड्डा़ समर्पण संस्था की ओर से रविवार को मंदाकिनी उच्च विद्यालय बड़ाजमुआ में प्रशनोत्तरी एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें माउंट मेरी स्कूल, चेतना शिक्षण संस्था, सक्सेस प्वाइंट एवं झारखंड पब्लिक स्कूल बड़ाजमुआ के 280 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ चित्रकला प्रतियोगिता के ग्रुप ए में स्नेहा कुमारी प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय एवं नीतीश […]

बरवाअड्डा़ समर्पण संस्था की ओर से रविवार को मंदाकिनी उच्च विद्यालय बड़ाजमुआ में प्रशनोत्तरी एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें माउंट मेरी स्कूल, चेतना शिक्षण संस्था, सक्सेस प्वाइंट एवं झारखंड पब्लिक स्कूल बड़ाजमुआ के 280 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ चित्रकला प्रतियोगिता के ग्रुप ए में स्नेहा कुमारी प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय एवं नीतीश सिद्धांत तृतीय, ग्रुप बी में नीरांशु नीरज प्रथम, नेहा चौहान द्वितीय व जुनैद अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया़ वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के ग्रुप ए में सुधा रानी प्रथम, पूनम बराट द्वितीय व रचना विश्वकर्मा तृतीय रहे, जबकि ग्रुप बी में राजेंद्र कुमार प्रथम, जफर इकबाल द्वितीय एवं रोहित पानुरी व समीर पांडेय को तृतीय स्थान मिला़ निर्णायक अर्जुन रामपाल एवं संचालन नीरज कुमार प्रसाद थे. आयोजन में संस्था के अध्यक्ष अमर विश्वकर्मा, सचिव रानी प्रसाद, नयन मिश्रा, राजेश्वर गुप्ता, अर्जुन कुमार सिंह, राजेश विश्वकर्मा, देवेन मंडल, मुख्तार अंसारी, राजेश कुमार, सुधीर कुमार महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें