धनसार: चक्रवर्ती नर्सिंग होम धनसार में झरिया, चौथाई कुल्ही निवासी कृष्णा प्रसाद केसरी (60) के फाइलेरिया (हाथी पांव) का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद श्री केसरी चलने-फिरने के लायक हो गये. श्री केशरी का ऑपरेशन पीएमसीएच के डॉ अरुण कुमार वर्णवाल व डॉ डी चक्रवर्ती ने किया. चिकित्सकों ने दावा किया कि फाइलेरिया के इस तरह का ऑपरेशन झारखंड में पहली बार किया गया है. इससे पहले पटना में ऐसा ऑपरेशन किया गया था. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी गयी.
कैसे हुआ ऑपरेशन : ऑपरेशन कर रहे चिकित्सक डॉ वर्णवाल ने बताया कि कृष्णा प्रसाद का दायें पैर में फाइलेरिया की वजह से हाथी पांव बन गया था. वह चलने-फिरने व नित्य कर्म में भी असमर्थ हो गये थे. इसके बाद श्री कृष्णा डॉ वर्णवाल से मिले.
चिकित्सक ने ऑपरेशन की बात कही. 22 जून को ऑपरेशन किया गया. डॉ वर्णवाल ने बताया कि श्री केसरी का दायें पैर की मोटी चमड़ी निकाल दी गयी. इस जगह पर बायें पैर की चमड़ी लगा दी गयी. इसके बाद श्री केसरी चलने-फिरने लायक हो गये. ऑपरेशन के बाद कृष्णा प्रसाद केसरी के परिजन काफी खुश हैं.