Advertisement
मेडिकल सर्टिफिकेट को ले अफरा-तफरी
धनबाद: सदर प्रांगण स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में मंगलवार को नव नियुक्ति शिक्षकों ने मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने को लेकर हो-हंगामा किया. सुबह दस बजे से ही लगभग दो-ढाई सौ शिक्षकों के पहुंच जाने से सिविल सजर्न कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के पसीने छूट गये. शिक्षकों से पूरा कार्यालय परिसर भर गया. देरी होने की […]
धनबाद: सदर प्रांगण स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में मंगलवार को नव नियुक्ति शिक्षकों ने मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने को लेकर हो-हंगामा किया. सुबह दस बजे से ही लगभग दो-ढाई सौ शिक्षकों के पहुंच जाने से सिविल सजर्न कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के पसीने छूट गये. शिक्षकों से पूरा कार्यालय परिसर भर गया. देरी होने की वजह से शिक्षक हंगामा करने लगे. इसके बाद जबरन कर्मचारियों ने सभी को गेट से बाहर निकाल दिया. अंदर गेट पर ताले लगा दिये गये. इस कारण दिन भर कार्यालय के बाहर व अंदर गहमा-गहमी रही.
35 भेजे गये पीएमसीएच, 164 आवेदन जमा : इसके बाद कर्मचारियों ने मोरचा संभाला. सर्टिफिकेट बनाने आये शिक्षकों से आवेदन लिये जाने लगे. इस दौरान 35 शिक्षकों को नेत्र, ब्लड, चेस्ट आदि जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया. वहीं 164 शिक्षकों से आवेदन स्वीकार किये गये. पदाधिकारियों ने बताया कि 35-40 शिक्षकों का ही प्रमाण पत्र एक दिन में बन सकता है.
शिक्षकों में रोष : शिक्षकों ने बताया कि 15 फरवरी से पहले हमलोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कर देना है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि हर दिन तीस लोगों का ही प्रमाण पत्र बनेगा. 869 शिक्षकों के प्रमाण पत्र बनाने में तो 28-29 दिन लग जायेंगे. ऐसे में तय तारीख पर शिक्षक सर्टिफिकेट कैसे जमा कर सकते हैं. शिक्षकों ने स्वास्थ्य विभाग पर जम कर भड़ास निकाली. एक शिक्षक ने कहा कि जब मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने में यह स्थिति है तो मरीजों का इलाज कैसे किया जा सकता है.
सदर अस्पताल नहीं होने से परेशानी : धनबाद में सदर अस्पताल नहीं होने से आये दिन इस तरह की परेशानी लोगों को ङोलनी पड़ती है. प्रमाण पत्र तो सिविल सजर्न कार्यालय से ही निर्गत होता है. लेकिन जांच यहां से लगभग आठ किमी दूर पीएमसीएच में कराना पड़ता है. जांच कराने के बाद वापस आवेदकों को सिविल सजर्न कार्यालय आना होता है. तब जाकर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है.
शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखा जा रहा है. तय समय से पहले सभी के प्रमाण पत्र बना दिये जायेंगे.
डॉ एके सिंह, एमओ, सीएस ऑफिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement