धनबाद: डी-नोबिली स्कूल, भूली में क्लास वन की छात्र से क्लास सात के छात्र द्वारा दुष्कर्म करने की घटना से लोग स्तब्ध हैं. लड़की के परिजनों ने बताया कि स्कूल में छुट्टी की घंटी लगने वाली थी. उसी दौरान बच्ची को शौच लगा और वह स्कूल के शौचालय में गयी. उसी दौरान पीछे से सातवीं का छात्र सलीम भी शौचालय में घुस गया. उसने लड़की को चाकू दिखा कर पेट में घूसा मारा. लड़की डर गयी. इसके बाद उसने दुष्कर्म किया. दर्द से लड़की रोने लगी.
बाद में लड़का वहां से निकल गया. स्कूल तेतुलमारी थाना क्षेत्र में है. रात को बच्ची की मेडिकल जांच की गयी. बच्ची के पिता ने पुलिस का मामले की लिखित जानकारी दे दी है.
ऑटो ड्राइवर ने घरवालों को बताया
शिक्षक ने जब बच्ची से रोने का कारण पूछा तो उसने अपने हिसाब से घटना की जानकारी दी. शिक्षक ने छात्र को डांट-डपट कर छोड़ दिया. दोनों के परिजन को मंगलवार को स्कूल आने को कहा गया. लेकिन स्कूल से छुट्टी होने के बाद लड़की जब ऑटो से घर जाने लगी, तब भी वह दर्द से रो रही थी. ड्राइवर ने लड़की से पूछा, तो लड़की ने ड्राइवर को पूरी घटना बता दी. ऑटो घर पहुंचा तो ड्राइवर ने बच्ची की मां को पूरी घटना की जानकारी दी.