इस बाबत संघ के सचिव ओमप्रकाश नारायण, विपिन बिहारी व मुकेश झा ने बताया कि मृतक की पत्नी या उनकी कोई बेटी हमारे किसी भी संस्थान में नौकरी करना चाहे, तो हम उसे मदद करेंगे. मृतक के परिजन की आर्थिक व सामाजिक स्थिति देखते हुए संघ ने यह फैसला लिया है. वहीं गोविंदपुर नागरिक समिति के अध्यक्ष शरत दुदानी के सहयोग से रविवार को खाद्य सामग्री और परिवार को कपड़े प्रदान किये गये. खाद्य सामग्री में आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल आदि के साथ बच्चों के कपड़े थे.
मौके पर ओम प्रकाश, हरिओम बंसल, रोटेरियन रंजीत कुमार, रोटेरियन अशोक शर्मा मौजूद थे. उधर, युवा चित्रंश धनबाद के सदस्य पीड़ित परिवार से मिले और सहयोग का आश्वासन दिया. कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, अरविंद सिन्हा, गौतम त्यागी, कुंदन वर्मा, सुनील श्रीवास्तव, संजीव सिन्हा मौके पर मौजूद थे.