21 बोक 46 – बे्रक डाउन वाहन 21 बोक 47 – पथ के किनारे वाहनों की लंबी कतार तलगडि़या. बिजुलिया-इलेक्ट्रो स्टील पथ पर मंगलवार की रात प्लांट जा रही हाइवा ब्रेक डाउन हो गयी. इससे करीब 12 घंटे जाम हो गयी. हाइवा एमपी26पी/0264 बुढ़ी विनोर के समीप ब्रेक डाउन हुई थी. रात को बोकारो से सियालजोरी स्टील प्लांट एलपी ट्रक डब्लबी55/7836 जा रही थी. वह भी बुढ़ी विनोर में जाकर ब्रेक डाउन हो गयी. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. दिन भर लोग परेशान रहे. कंपनी की ट्रांसपोर्टिंग भी पूरी तरह बाधित रही. प्लांट के पदाधिकारी व कर्मचारी पैदल प्लांट गये. बुधवार को दिन के 11 बजे ट्रक को क्रेन से एक तरफ किया गया. फिर भी वाहन नहीं चल पाये.रैयती जमीन पर फंसी है सड़क : बिजुलिया-इलेक्ट्रो स्टील पथ पर बार-बार वाहनों के ब्रेक डाउन होने का कारण यहां की खराब सड़क है. इस सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. मामला इलेक्ट्रो स्टील प्रबंधन व रैयतों के बीच है. बुढि विनोर और दास टोला के समीप रैयती जमीन पर सड़क निर्माण हुआ भी है. मामले में ग्रामीण रैयतों ने नियोजन व मुआवजा की मांग की थी. कंपनी ने रैयतो से जमीन के कागजात लेकर अधिग्रहण के लिए पूर्व में वार्ता भी की थी. चंदनकियारी विधायक ने टेका मत्थातलगडि़या. प्रखंड के बेलूंजा पंचायत में पांच दिवसीय मां लिलोरी मेला के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बुधवार को चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी अपने समर्थकों के साथ लिलोरी मंदिर व मेला में पहुंचे. मत्था टेका और पूजा अर्चना की. इस मौके पर भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर डॉ लखन ख्वास, मुकेश बाउरी, श्याम पैतुंडी, बबलू चौबे आदि मौजूद थे.
बिजुलिया-इलेक्ट्रो स्टील पथ 12 घंटा जाम
21 बोक 46 – बे्रक डाउन वाहन 21 बोक 47 – पथ के किनारे वाहनों की लंबी कतार तलगडि़या. बिजुलिया-इलेक्ट्रो स्टील पथ पर मंगलवार की रात प्लांट जा रही हाइवा ब्रेक डाउन हो गयी. इससे करीब 12 घंटे जाम हो गयी. हाइवा एमपी26पी/0264 बुढ़ी विनोर के समीप ब्रेक डाउन हुई थी. रात को बोकारो से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement