-जिले में आठ जगहों पर शुरू हुई योजनाधनबाद/तोपचांची. गरीब पांच रुपये में अब फिर से भरपेट भोजन करने लगे हैं. सोमवार से कोहेनूर मैदान सहित आठ जगहों पर खाना मिलना शुरू हो गया. 15 जनवरी को रांची में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इस योजना की शुरुआत की थी. कोहेनूर मैदान में इस योजना को चलाने वाली संचालिका गुरशरण कौर और उनके पति अमरजीत सिंह ने बताया कि योजना एक अप्रैल, 2014 से बंद थी. पहले ही दिन 57 लोगों ने खाना खाया. बताया कि प्रत्येक दिन उन्हें बाजार समिति से 80 किलो चावल एक रुपये प्रति किलो मिलेगा. एक दिन में पांच किलो चना तो दूसरे दिन सोयाबीन मुफ्त में मिलता है. उसी से वे लोग दाल-भात एवं सब्जी खिलाते हैं. पहले राज्य सरकार के नाम से ड्राफ्ट बनाना पड़ता था, लेकिन अब सीधे बाजार समिति में नकद जमा करना पड़ता है. उन लोगों ने 31 जनवरी तक की राशि अभी जमा करा दी है. साथ ही पुराना बाजार डीएवी स्कूल, बरटांड़, सिजुआ, कतरास सहित आठ जगहों पर योजना शुरू हुई है. एक-दो दिनों में सभी जगह शुरू होने की उम्मीद है. वहीं योजना तोपचांची एवं गोमो में पुन: प्रारंभ होने पर ज्ञान विज्ञान समिति, भोजन का अधिकार अभियान के सदस्यों ने खुशी जाहिर की है. इसको ले भोजन का अधिकार अभियान, ज्ञान विज्ञान समिति आदि स्वयंसेवी संस्थाओं ने धरना-प्रदर्शन किया था.
BREAKING NEWS
पांच रुपये में फिर से मिलेगा दाल-भात
-जिले में आठ जगहों पर शुरू हुई योजनाधनबाद/तोपचांची. गरीब पांच रुपये में अब फिर से भरपेट भोजन करने लगे हैं. सोमवार से कोहेनूर मैदान सहित आठ जगहों पर खाना मिलना शुरू हो गया. 15 जनवरी को रांची में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इस योजना की शुरुआत की थी. कोहेनूर मैदान में इस योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement