23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल प्रतिभा की प्रगति में आर्थिक कमी बाधा नहीं बनेगी : प्रतिकुलपति

त्र एसएसएलएनटी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरूवरीय संवाददाता धनबाद . एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में स्पोर्ट्स कोचिंग के लिए विवि फंड मुहैया कराने का संभव प्रयास करेगा . डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने यह आश्वासन सोमवार को कॉलेज की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए दी […]

त्र एसएसएलएनटी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरूवरीय संवाददाता धनबाद . एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में स्पोर्ट्स कोचिंग के लिए विवि फंड मुहैया कराने का संभव प्रयास करेगा . डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने यह आश्वासन सोमवार को कॉलेज की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए दी . विवि स्पोर्ट्स कमेटी की अध्यक्ष की हैसियत से उनकी भरपूर प्रयास है कि विवि या कॉलेजों में खेल प्रतिभा के प्रगति में आर्थिक कमी बाधा नहीं बनेगी . इसके लिए कॉलेज को एडवांस फंड मुहैया करायी जा रही है. विशिष्ट आइएसएम के निदेशक डॉ. पाणिग्रही ने खेल के महत्व पर चर्चा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर भारतीयों को भी देश में खेल गत्िविधि बढ़ाने पर जोर दिया . उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि शारीरिक दृष्टिकोण तथा स्वस्थ मन के लिए यह कितना जरूरी है. मेजबान कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीना श्रीवास्तव ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के रूप में कॉलेज ने इस बार एक नयी परंपरा की शुरुआत की है. उम्मीद है कि यह कॉलेज की प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने में काफी सहायक होगा. दीप प्रज्जवलन व एनसीसी कैडेट्स छात्राओं द्वारा पैरेड खिलाडि़यों के मार्च पास्ट के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.आज के परिणाम :शार्टपुट: प्रथम आडोरी कुमारी ( 6.60 मीटर), द्वितीय स्विटी कुमारी (6.45 मीटर ), तृतीय सुजाता शर्मा (6.30 मीटर), लंबू कूद -प्रथम बेबी कुमारी (3.70 मीटर), द्वितीय बसंती कुमारी (3.50 मीटर), तृतीय अपर्णा भारती (3.45 मीटर).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें